Bollywood News


कूली नंबर 1 का दूसरा गाना 'हुस्न है सुहाना' कल इस समय होगा रिलीज़!

कूली नंबर 1 का दूसरा गाना 'हुस्न है सुहाना' कल इस समय होगा रिलीज़!
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कूली नंबर 1 जल्द हमें एंटरटेन करने आने वाली है अमेज़न प्राइम पर| फिल्म में वरुण - सारा की फ्रेश जोड़ी से लेकर कुछ दिन पहले रिलीज़ हुए इसके ट्रेलर ने अब तक सिर्फ फिल्म के लिए फैन्स की उत्सुकता बढाने का काम किया है| बीते दिनों फिल्म का पहला गाना 'तेरी भाभी' रिलीज़ हुआ था और अब निर्माताओं ने इसका दूसरा ट्रैक रिलीज़ करने की भी तैयारी कर ली है|

जी हाँ, वरुण धवन ने कुछ देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर फिल्म के गाने "हुस्न है सुहाना" की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की जिसमें वरुण और सारा एक दूसरे की आँखों में देखते हुए नज़र आ रहे हैं| हालांकि इस गाने को आवाज़ किसने दी है और बाकी जानकारी सामने नहीं आई है, ये ट्रैक आपको कल दोपहर 12:30 बजे सुनने और देखने को मिलेगा| देखिये वरुण की पोस्ट-



बता दें की वरुण धवन को हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाया गया जब वे अपनी अगली फिल्म जुग-जुग जियो की शूटिंग कर रहे थे, जिसके बाद फ़िलहाल शूटिंग थम गयी है| बात करें कूली नंबर 1 की तो वरुण और सारा के साथ फिल्म में परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और भी कई कलाकार नज़र आएँगे| ये फिल्म 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर दस्तक देगी|

End of content

No more pages to load