Bollywood News


कूली नंबर 1 के ट्रैक 'हुस्न है सुहाना' में दिखी वरुण-सारा की तड़केदार केमिस्ट्री

कूली नंबर 1 के ट्रैक 'हुस्न है सुहाना' में दिखी वरुण-सारा की तड़केदार केमिस्ट्री
वरुण धवन और सारा अली खान की आगामी फिल्म कूली नंबर 1 लगातार चर्चा में बनी हुई है| ट्रेलर में वरुण और सारा की जोड़ी के फैन्स को आकर्षित करने के बाद फिल्म के पहले गाने तेरी भाभी ने खूब तारीफ बटोरी| कल ही वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दूसरे गाने हुस्न है सुहाना न्यू की एक झलक साझा की थी जो की 'कूली नंबर 1' (1995) के इसी नाम के गाने के रीक्रिएटेड वर्ज़न है जिसे निर्माताओं के रिलीज़ कर दिया है|

गाने के विडियो में वरुण धवन और सारा अली खान एक साथ डांस का मज़ेदार तड़का लगाते दिख रहे हैं और दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद आकर्षक लग रही है| हुस्न है सुहाना न्यू को गाया है चांदना दीक्षित और अभिजीत भट्टाचार्य ने, लिखा है समीर अनजान ने और कंपोज़ किया है तनिष्क बागची ने| गाना सुनने में बढ़िया लगता है और पुराने गाने के फील को भी बरकरार रखने में सफल रहता है| देखिए विडियो-



बता दें की कूली नंबर (2020) इसी नाम की 1995 में रिलीज़ हुई फिल्म का हिंदी रीमेक है जिसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे, साथ ही कादर खान और सदाशिव अमर्पुरकर भी दिखे थे| कूली नंबर (2020) में सारा अली खान और वरुण धवन के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर और भी कई कलाकार नज़र आएँगे| ये फिल्म 25 दिसम्बर को क्रिसमस पर अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ होगी|

End of content

No more pages to load