हाल ही में पंकज त्रिपाठी ने अपनी आगामी फिल्म शकीला से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया था जिसमें वे एक साउथ इंडियन सुपरस्टार के रूप में दिलचस्प अवतार में नज़र आ रहे थे| पोस्टर में पंकज का अनदेखा रूप देख कर फैन्स काफी उत्सुक हो उठे थे और एक सवाल जो सबके मन में आ रहा था वो ये की आखिर शकीला है कौन? जिसका जवाब अब फिल्म के टीज़र ने दे दिया है|
फिल्म के निर्माताओं ने थोड़ी देर पहले ही फिल्म का टीज़र रिलीज़ कर दिया है| फिल्म की कहानी 1990 के दशक में स्थापित है| शकीला नाम की एक अभिनेत्री (ऋचा चड्ढा) जवान दिलों की धड़कन हैं और जब-जब सिनेमाघर सूने पड़ते हैं तब-तब शकीला ही उन्हें गुलज़ार करने की ताकत रखती है| कहानी फिर आगे बढती है 2020 में जहां आज सिनेमाहॉल फिर से खाली हैं और फिर से शकीला को पुँकारा जा रहा है| टीज़र में ऋचा चड्ढा का पहले कभी न देखा गया रूप देखने को मिल रहा है जो काफी हॉट है| ये रूप आपको विद्या बालन की दिस्र्टी पिक्चर की भी याद दिलाता है, देखिए टीज़र-
इन्द्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित फिल्म शकीला में ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी के साथ एस्टर नोरोनिया, राजीव पिल्लई, व शीवा राणा भी अहम किरदारों में नज़र आएँगे| फिल्म के निर्माता हैं सिमी नन्वानी और ये 25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी|
शकीला टीज़र: इतिहास बनाने आ रही है ऋचा चड्ढा की हॉट शकीला!
Wednesday, December 09, 2020 13:15 IST


