हाउसफुल फ्रेंचाइजी की पांचवी फिल्म में बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के साथ इस बार अनेक दिग्गज स्टार्स नज़र आने वाले हैं। मीडिया खबरों की मानें तो इस बार जॉन अब्राहम, कृति सेनन, जैकलीन फर्नांडिस, दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन जैसे मुख्य कलाकार मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं। दीपिका और जैक्लिन फर्नांडिस का नाम सामने आते ही इन दोनों के फैन्स इनको बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं| कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, 'हाउसफुल 5' को लेकर बड़ा धमाका करने का प्लान बना चुके हैं।
पिछले साल रिलीज़ हुई 'हाउसफुल 4' फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था और इसको दर्शकों का खूब प्यार प्राप्त हुआ था| 'हाउसफुल 4' की सफलता से निर्माता साजिद नाडियाडवाला काफी उत्साहित थे और उसी समय हाउसफुल सीरिज के 5वें भाग की प्लानिंग बनाने लग गए थे| परन्तु कोरोना वायरस के भारत में बढ़ जाने की वजह से उन्होंने इस पर काम रोक दिया था, अब खबर आ रही है कि उन्होंने लेखक फरहाद सामजी को हाउसफुल 5 की स्क्रिप्ट तैयार करने को बोल दिया है।
इस फिल्म को पद्मावत और बाहुबली जैसी फिल्मों के सेटअप को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा, परन्तु अभी तक इसके बारे में कहीं से भी कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई है| खबरों की मानें तो बहुत जल्द इसके बारे में अपडेट दी जा सकती है, हिंदी सिनेमा प्रेमी इस खबर के सामने आते ही काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
हाउसफुल 5 की टीम में अक्षय संग दीपिका पादुकोण व जैक्लिन फ़र्नांडेज़ दोनों आएंगी नज़र?
Wednesday, December 09, 2020 17:28 IST


