Bollywood News


'एके वर्सेज़ एके' से अनिल कपूर के इस दृश्य पर भारतीय वायुसेना ने दी चेतावनी!

'एके वर्सेज़ एके' से अनिल कपूर के इस दृश्य पर भारतीय वायुसेना ने दी चेतावनी!
लोगों के बीच अपनी उम्र को लेकर लोकप्रिय अनिल कपूर और बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्‍यप नेटफ्लिक्स फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' को लेकर मुश्किलों में पड़ते नज़र आ रहे हैं। यह दोनों स्टार्स कई दिनों से इसके प्रमोशन में लगे हुए थे। हाल ही में इसका ट्रेलर भी रिलीज़ किया गया था जिसमें अनिल कपूर वायुसेना अधिकारी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं| इस वीडियो में वह वर्दी पहन कर अनुराग कश्यप के लिए आ‍पत्तिजनक शब्‍दों का उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं। भारतीय वायुसेना ने इस वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है|

वायुसेना ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर रिट्वीट करते हुए पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, "वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत भावना के साथ इस्‍तेमाल हुआ है। वर्दी पहने शख्‍स की भाषा सही नहीं है, इसलिए इस सीन को अभी के अभी हटाया जाना चाहिए।" कुछ समय पहले सेना ने वर्दी के इस्‍तेमाल को लेकर नई गाइडलाइन जारी की थी, उन्होंने कहा था कि पर्दे पर किसी भी तरह से सैन्‍य वर्दी को दिखने से पहले अनुमति लेनी होगी।" देखिये-



बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री जान्‍हवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्‍सेना' को लेकर भी बहुत ज्यादा विवाद हुआ था| फिल्म 'एके वर्सेज़ एके' की बात करें तो यह विक्रमादित्‍य मोटवाने द्वारा निर्देशित है इसको 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर लोगों के सामने प्रदर्शित किया जाना है| इसमें अनिल कपूर और अनुराग कश्‍यप मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, वायुसेना के इस बयान का क्या असर होता है ये तो समय ही बताएगा|

End of content

No more pages to load