Bollywood News


सनी लियोनि संग बेटा होने की खबर पर इमरान हाश्मी ने तोड़ी चुप्पी कहा, 'ये बच्चा मेरा नहीं'

सनी लियोनि संग बेटा होने की खबर पर इमरान हाश्मी ने तोड़ी चुप्पी कहा, 'ये बच्चा मेरा नहीं'
हाल ही में एक ऐसी खबर सामने ये जिसने सनी लियोनि और इमरान हाश्मी दोनों को और उनके फैन्स को भी चौंका दिया| सभी तब हैरान रह गए जब खबर आई की की सनी लियोनि और इमरान हाश्मी पति-पत्नी हैं और बिहार के रहने वाले हैं जिनका एक 20 साल के बेटा भी है| जी हाँ, आप सही पढ़ रहे हैं बस बात इतनी है की ये खबर सच नहीं है बल्कि बिहार के एक स्टूडेंट की शरारत है|

दरअसल, बिहार यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट कुंदन कुमार ने अपने एडमिट कार्ड की डिटेल्स भरते समय फॉर्म में मज़ाक में पिता के नाम की जगह इमरान हाश्मी और मां के नाम की जगह सनी लियोनि लिखा दिया| जब ये एडमिट कार्ड बन कर सामने आए तो यूनिवर्सिटी के अधिकारी ये देख कर सकते में आ गए और अब ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है| इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी द्वारा एक जांच बिठाई गयी है जिसका नतीजा आने के बाद ही एक्शन लिया जाएगा|

फ़िल्मी परदे की बात करें तो इमरान आखिरी बार पिछले साल रिलीज़ हुई फिल्म द बॉडी में नज़र आए थे जो की बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रही थी| अगले साल वे संजय गुप्ता की क्राइम-एक्शन फिल्म मुंबई सागा में, रूमी जाफरी की सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म चेहरे में नज़र आएँगे| वहीँ सनी लियोनि शिव कार्तिक की कन्नड़ एक्शन फिल्म 'कोटिगोब्बा 3' में एक आइटम सॉन्ग में नज़र आएंगी|

End of content

No more pages to load