पिछले साल रिलीज़ हुई डिज़नी प्लस हॉटस्टार की क्राइम-थ्रिलर सीरीज़ 'क्रिमिनल जस्टिस' दर्शकों को बहुत पसंद आई थी और क्रिटिक्स ने भी इसकी खूब सराहना की थी| इसके बाद इसके दुसरे सीज़न का ऐलान हुआ जिसमें पंकज त्रिपाहती हमें मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं| हाल ही में इस वेब सीरीज से पंकज त्रिपाठी के किरदार माधव मिश्र का पोस्टर और डायलॉग प्रोमो सामने आया था और अब रिलीज़ हो गया है सीरीज़ का ट्रेलर|
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स की कहानी एक पेचीदा मर्डर मिस्ट्री है| अनु चंद्रा (कीर्ति कुल्हारी) पर अपने पति विक्रम चंद्रा का चाक़ू से क़त्ल करने का इलज़ाम है| कोई ये केस लेना नहीं चाहता जिसके बाद इसे लड़ने के लिए बुलाया जाता है माधव शास्त्री (पंकज त्रिपाठी) को| अनु चंद्रा अदालात में क़ुबूल कर लेती है की क़त्ल उसने ही किया है लेकिन असल कहानी कुछ और है जो सामने आएगी जब सीरीज़ के रिलीज़ होने के बाद| फिलहाल देखिए ट्रेलर:
तिग्मांशु धुलिया और विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित सीरीज़ क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स में पंकज त्रिपाठी और कीर्ति कुल्हारी के साथ जीशु सेनगुप्ता भी अहम भूमिका में दिखेंगे| इस वेब सीरीज़ का प्रसारण 24 दिसम्बर को डिज़नी प्लस हॉटस्टार पर होगा|
क्रिमिनल जस्टिस: बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स ट्रेलर- इस बार पहले से ज्यादा पेचीदा है मामला
Thursday, December 10, 2020 14:50 IST
