Bollywood News


इन्दू की जवानी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन ठंडा, जानिए कैसी रही कमाई

इन्दू की जवानी का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन ठंडा, जानिए कैसी रही कमाई
किआरा अडवानी के चाहनेवालों में उनकी कॉमेडी फिल्म इन्दू की जवानी को लेकर काफी उत्सुकता थी| फिल्म के पहले पोस्टर से लेकर टीज़र, ट्रेलर और गाने रिलीज़ होने तक फैन्स की उत्सुकता देखते हुए ऐसा लग रहा था की फिल्म को ठीक-ठाक ओपनिंग मिल सकती है| मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ है उल्टा फिल्म के पहले दिन के आंकड़ों पर नज़र डाली जाए तो तो ये सूरज पे मंगल भारी के पहले दिन से भी कम है|

जी, किआरा अडवाणी और आदित्य सील स्टारर इस फिल्म ने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 25 लाख रुपये की कमाई की है जो की बहुत ही निराश करने वाला है| ये निराशा सिर्फ फिल्म के निर्माताओं नहीं बल्कि भारत में सिनेमा और थिएटर के बिज़नस के लिए भी है| क्यूंकि अगर एक आम बजट की फिल्म का ये हाल है तो एक बड़े बजट की किसी सुपरस्टार की फिल्म इसकी 30-40 गुणा कमाई भी कर लेगी तब जा कर कहीं 7.5 या 10 करोड़ का आंकड़ा दिखेगा, जो की इस हालात में नामुमकिन सा लगता है|

बता दें की इस रफ़्तार से अगर इन्दू की जवानी की कमाई में कुछ बढ़ोतरी भी होती है तब भी फिल्म की कुल वीकेंड कमाई 1 करोड़ के आस पास ही होगी| ऐसे में फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होना तो तय है| हालांकि चिंता की बात नहीं है क्यूंकि निर्माताओं ने सॅटॅलाइट राइट्स, डिजिटल रिग्झ्ट्स और म्यूजिक राइट्स से फिल्म की लागत वसूल कर ली होगी| बता दें की अबीर सेनगुप्ता की इन्दू की जवानी में किआरा अडवानी के साथ आदित्य सील और मल्लिका दुआ भी नज़र आई हैं|

End of content

No more pages to load