Bollywood News


बिग बॉस 14: कविता कौशिक ने लगाए अभिनव शुक्ला पर गम्भीर आरोप

बिग बॉस 14: कविता कौशिक ने लगाए अभिनव शुक्ला पर गम्भीर आरोप
आज बिग बॉस 14 का एपिसोड काफी एंटेरटेनिंग होने वाला है, वीकेंड के वार में सलमान का गुस्सा सभी बरसने वाला है। बता दें कि इस शो में राखी सावंत, अली गोनी और निक्‍की तंबोली की दौबारा एंट्री हो चुकी है। आज सलमान खान, अर्शी खान की भी क्लास लेते दिखाई देने वाले हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज़ किया गया है जिसमें कविता कौशिक और उनके पति रॉनित बिस्‍वास, रुबिना दिलैक और अभिनव शुक्‍ला के उपर गम्भीर आरोप लगाते नज़र आते है।

'वीकेंड का वार' एपिसोड के प्रोमो में आप देख सकतें कि अर्शी खान, सलमान से बदतमीजी से बात करती हैं और कहती हैं कि सलमान उन्‍हें जिल्‍लत के लड्डू खिलवाकर रहेंगे। इस पर सलमान ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि आप मुझ पर यह इल्‍जाम मत लगाना कि आइए और जिल्‍लत से बात कीजिए। बाद में अर्शी कहती हैं कि वह मजाक कर रही थीं, जिसपर सलमान ने गुस्से में कहा कि मुझे ऐसे मजाक बिल्‍कुल पसंद नहीं हैं। देखिए-



अंत में कविता ने अभिनव पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने कई बार मुझे गंदे मेसेज भेजे थे और मैंने आपको बोला भी था कि यदि यह बंद नहीं हुआ तो वह पुलिस में इसकी शिकायत करेंगी, उनके इस आरोप पर अभिनव ने कहा कि वह ये सभी मेसेजेज देखना चाहेंगे और अब इस मामले को क़ानूनी रूप से खत्म करेंगे| इसके बाद सलमान बीच में आकर कहते हैं कि आप लोगों ने ये क्या लगा रखा है, यह बहुत गंदा है। वाकई में आज के प्रोमो को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आज का एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है फैन्स इसके प्रसारित होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load