कैटरिना कैफ ने अपने फ़िल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं और अब इस लिस्ट में एक और किरदार जुड़ने वाला है| ये किरदार होगा एक घोस्ट हंटर यानी भूत पकड़ने वाले का| जी, कैटरिना जल्द हमें मिर्ज़ापुर फेम निर्देशक गुरमीत सिंह की आगामी फिल्म 'फ़ोन भूत' में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आने वाली हैं| फ़ोनभूत एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू हो गई है|
रिपोर्ट्स की मानें तो फ़ोनभूत की शूटिंग करीब 2 महीने तक चलेगी और फरवरी 2021 में ख़त्म होगी| फ़ोनभूत में कैटरिना सिद्धांत और ईशान की जोड़ी हमें पहली बार नज़र आने वाली है और ये फिल्म आपको 2021 के मध्य तक सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है| इस फिल्म के बाद कैटरिना कैफ टाइगर सीरीज़ की तीसरी फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी जहाँ फिर एक बार वे सलमान खान के साथ नज़र आएंगी|
वहीं सिद्धांत चतुर्वेदी इसके बाद एक एक्शन फिल्म पर काम शुरू करेंगे, इसके अलावा वे सैफ अली खान, रानी मुख़र्जी और शर्वरी वाघ के साथ बंटी और बबली 2 में भी दिखेंगे| बता करें ईशान खट्टर की तो वे इसके बाद राजा कृष्णा मेनन के निर्देशन में बन रही वॉर-ड्रामा फिल्म "पिप्पा" में मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पेन्यूली के साथ दिखेंगे| इस फिल्म में ईशान ब्रिगेडियर बलराम मेहता का किरदार निभाते दिखेंगे|

Monday, December 14, 2020 12:50 IST