Bollywood News


इस दिन जारी होगा 'ऋचा चड्ढा- पंकज त्रिपाठी स्टारर 'शकीला' का ट्रेलर!

इस दिन जारी होगा 'ऋचा चड्ढा- पंकज त्रिपाठी स्टारर 'शकीला' का ट्रेलर!
कुछ दिन पहले ही पंकज त्रिपाठी ने अपनी आगामी फिल्म 'शकीला' से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया था जिसमें वे एक साउथ सुपरस्टार के रूप में नज़र आ रहे थे | हालांकि पोस्टर की तारीफ सब ने की मगर सबके मैन में एक सवाल भी आया की आखिर शकीला कौन है| इसका जावाब बीते दिनों जारी हुए फिल्म के टीज़र में मिला जिसमें ऋचा चड्ढा एक हॉट और ग्लैमरस रोप्प में दिखी| अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज़ होने के लिए तैयार है|

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शकीला का ट्रेलर हमें कल देखने को मिलने वाला है| ये फिल्म दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की कुछ सच्ची घत्नानों से प्रेरित है जिसमें ऋचा चड्ढा प[पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखेंगी| देखिये फिल्म का टीज़र-



इन्द्रजीत लंकेश द्वारा निर्देशित फिल्म "शकीला" में पंकज त्रिपाठी और शीवा राणा के साथ एस्टर नोरोनिया, राजीव पिल्लई और शीवा राणा भी अहम किरदारों में दिखेंगे| ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, और कन्नड़ में रिलिज़ होगी|

End of content

No more pages to load