Bollywood News


जन्मदिन स्पेशल: जानिए कैसे बने राणा दग्गुबती बाहुबली के भल्लालदेव

जन्मदिन स्पेशल: जानिए कैसे बने राणा दग्गुबती बाहुबली के भल्लालदेव
बता दें कि आज साउथ के सुपरस्टार राणा दग्गुबाती अपना 36 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं| उनका जन्म 14 दिसंबर 1984 को चेन्नई में हुआ था, अभिनेता वैसे तो अनेक सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं मगर सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनको फिल्म 'बाहुबली' के भल्लालदेव किरदार के तौर पर मिली है| इस फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आए थे परन्तु राणा दग्गुबाती ने भी अपने अभिनय से दर्शकों की काफी सराहना प्राप्त की थी|

बाहुबली में अपने किरदार भल्लालदेव को आकर्षक और सटीक दिखाने के लिए राणा दग्गुबाती ने कड़ी मेहनत करते हुए 100 किलो तक वजन बढ़ा लिया था| फिल्म में उनके मसल्स और शानदार बॉडी ने दर्शकों का काफी ध्यान खींचा था| अगर एक्टिंग की बात करें तो राणा ने सबसे पहले फोटोग्राफी की बारीक़ तकनीकीयोँ की जानकारी प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने चेन्नई में कई डॉक्युमेंट्रीज और विज्ञापनों का निर्माण किया। बाद में वह चेन्नई से हैदराबाद आकर अपने पिता का प्रोडक्शन हाउस संभालने लगे|

राणा दुग्गुबती ने साल 2010 में पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'लीडर' के द्वारा अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात की थी। हिंदी सिनेमा में अपना सफर उन्होंने 2011 में आई फिल्म 'फिल्म दम मारो दम' से किया था। इस फिल्म में उन्हें उनके अभिनय को दर्शकों का खूब प्यार मिला था, इसके बाद उन्होंने कई तमिल तेलगु फिल्मों अभिनय किया। कुछ समय पहले ही रिलीज़ हुई उनकी फिल्म बाहुबली ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।

आने वाले समय में अभिनेता फिल्म 'हाथी मेरे साथी' फिल्म में नज़र आने वाले हैं, इसे 2021में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ किया जाएगा। प्रभु सोलोमन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राणा के अलावा पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

End of content

No more pages to load