Bollywood News


करीना कपूर ने सेल्फी लेते हुए कुछ इस अंदाज़ में दिखाया अपना बेबी बंप

करीना कपूर ने सेल्फी लेते हुए कुछ इस अंदाज़ में दिखाया अपना बेबी बंप
बॉलीवुड की बेबो यानि करीना कपूर इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है, इस समय उनकी प्रेग्नेंसी का 7वां महीना चल रहा है। हाल ही में अभिनेत्री ने अपने इन्स्टाग्राम एक तस्वीर फैन्स के साथ साझा की है जो सोशल मीडिया पर इस समय काफी वायरल हो रही है| इसमें करीना पिंक ड्रेस में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं, उनका बेबी बंप को दिखाने का तरीका लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|

इन्स्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर में करीना ने एक हाथ अपने पेट को पकड़ रखा है, वहीं दूसरे हाथ से वो सेल्फी लेती दिखाई दे रही हैं| तस्वीर में अभिनेत्री के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफतौर नज़र आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीना कपूर खान नए साल में अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं| कुछ दिनों पहले ही वह हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हॉलिडे मनाकर लौटी हैं क्योंकि उनके पति सैफ अली खान वहां पर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' की शूटिंग करने में व्यस्त थे। देखिये तस्वीर-



कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें करीना कपूर, सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा और तैमूर धर्मशाला की सड़कों पर घूमते नज़र आए थे| वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना, अद्वैत चंदन निर्देशित फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' में अभिनेता आमिर खान के साथ नज़र आने वाली हैं, फिल्म को इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाना था, परन्तु कोरोना महामारी के बढ़ जाने से अब इस फिल्म को 2021 में क्रिसमिस के मौके पर रिलीज़ किया जा सकता है|

End of content

No more pages to load