Bollywood News


कंगना-रितिक का अफेयर केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर, ऐक्ट्रेस बोलीं-'कब तक रोएगा'

कंगना-रितिक का अफेयर केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर, ऐक्ट्रेस बोलीं-'कब तक रोएगा'
बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता रितिक रॉशन और कंगना रनौत के अफेयर ने एक बार फिर से सुर्खियाँ बटोरनी शुरू कर दी हैं। कुछ समय पहले कंगना के खिलाफ रितिक ने एफआईआर दर्ज कराई थी, अब खबर यह आ रही है कि इस केस को साइबर सेल से क्राइम ब्रांच इंटेलिजेंस यूनिट को भेज दिया गया है| इस खबर के सामने आते ही कंगना ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए पोस्ट की है|

ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने रितिक रॉशन पर खूब जुबानी तीर चलाए हैं| उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "रोने-धोने वाली कहानी फिर से शुरू हो गई, हमारे ब्रेकअप और डिवॉर्स के कितने साल हो चुके हैं, लेकिन वह आगे बढ़ने के लिए तैयार नहीं है। न तो किसी भी महिला को डेट करने के लिए तैयार है। बस जैसे ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने के लिए आगे बढ़ती हूं कि वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है। रितिक, कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए।" देखिए-



आपकी जानकरी के लिए बता दें कि रितिक को 2013 से 2014 के बीच 100 ईमेल प्राप्त हुए थे। अभिनेता ने साइबर सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा था कि ये ईमेल कंगना रनौत की मेल आईडी से भेजे गए थे। अब ये तो वक्त ही बताएगा की इन दोनों के बीच का यह घमासान कहाँ जाकर खत्म होता है|

End of content

No more pages to load