फिलहाल 2 के लिए अक्षय के फैन्स काफी उत्सुक हैं| पिछले साल रिलीज़ हुए ट्रैक फिलहाल में अक्षय कुमार के साथ नूपुर की केमिस्ट्री इस म्यूजिक वीडियो में युवाओं द्वारा खूब पसंद की गई थी| अब फिलहाल 2 के फ्लोर पर जाने से नुपुर के फैन्स भी काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
नूपुर सेनन ने अक्षय कुमार के साथ 'फिल्हाल 2' के सेट पर मनाया अपना जन्मदिन
Wednesday, December 16, 2020 17:08 IST
बॉलीवुड अभिनेत्री और गायिका नुपुर सेनन ने 'फिल्हाल 2' के सेट पर अपना 25 वां जन्मदिन मनाया है। यहाँ पर उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार और टीम के बाकी सदस्य भी थे। यह जोड़ी 2019 के सफल संगीत वीडियो फिल्हाल में दिखाई दी थी, जिसमें बी प्राक की आवाज़ ने लोगों को मोहित कर लिया था| इसकी एक तस्वीर उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा की है|
तस्वीर शेयर करते हुए नूपुर ने कैप्शन में लिखा कि, "15.12. 2020 एक अभिनेत्री के रूप में मेरा पहला जन्मदिन है !! # फिलहॉल 2 की यात्रा आज से शुरू हो रही है। @akshaykumar @ammyvirk @arvindrkhaira @bpraak @ jaani777 @azeemdayani #Thehappyteam #Gratitude। " इस गाने में पंजाबी गायक एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं, तस्वीर में नूपुर, अक्षय, एमी एक वैन के साथ खड़े नज़र आ रहे है। देखिये-
फिलहाल 2 के लिए अक्षय के फैन्स काफी उत्सुक हैं| पिछले साल रिलीज़ हुए ट्रैक फिलहाल में अक्षय कुमार के साथ नूपुर की केमिस्ट्री इस म्यूजिक वीडियो में युवाओं द्वारा खूब पसंद की गई थी| अब फिलहाल 2 के फ्लोर पर जाने से नुपुर के फैन्स भी काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
फिलहाल 2 के लिए अक्षय के फैन्स काफी उत्सुक हैं| पिछले साल रिलीज़ हुए ट्रैक फिलहाल में अक्षय कुमार के साथ नूपुर की केमिस्ट्री इस म्यूजिक वीडियो में युवाओं द्वारा खूब पसंद की गई थी| अब फिलहाल 2 के फ्लोर पर जाने से नुपुर के फैन्स भी काफी खुश और उत्साहित नज़र आ रहे हैं|


