Bollywood News


अक्षय के ज्यादा फ़िल्में करने पर अभिषेक बच्चन बोले 'क्वालिटी से समझौता गलत'

अक्षय के ज्यादा फ़िल्में करने पर अभिषेक बच्चन बोले 'क्वालिटी से समझौता गलत'
फिल्म इंडस्ट्री में कुछ कलाकार ऐसे हैं जो फिल्म में अपने किरदार में ढलने और उस हिसाब से उसके लिए तैयारी करने में वक़्त लेते हैं ताकि फिल्म में जान दाल सकें| वहीँ कुछ कलाकार ऐसे भी हैं जो जल्दी-जल्दी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर देते हैं और उन्ही में से एक हैं अक्षय कुमार| हाल ही मे फिल्म एक्स्हिबिटर अक्षय राठी ने इसी बात को लेकर अक्षय कुमार की तारीफ कर दी जो की अभिषेक बच्चन को पसंद नहीं आया|

दरअसल अक्षय राठी ने अक्षय के लगातार कम समय में फिल्मों के शूट निपटाने को लेकर एक ट्वीट में उनकी तारीफ की और लिखा "ये काबिल'ए'तारीफ है की जितने समय में कोई कलाकार किसी फिल्म के लिए कोई स्किल सीखने में लगाते हैं उतने में अक्षय कुमार एक फिल्म का शूट ख़त्म कर देते हैं, और अक्षय की फ़िल्में भी ज्यादा बड़ी हिट साबित होती हैं| दुसरे स्टार्स को भी बेहतर प्लानिंग की ज़रुरत है"|

अक्षय राठी का ट्वीट अभिषेक बच्चन को नागवार गुजरा और उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट कर लिखा "ये सही नहीं है, हर एक का अपना तरीका है| अलग-अलग लोग अलग-अलग कारणों से प्रेरित होते हैं और सबकी काम करने की अपनी रफ़्तार होती है|"

इसके जवाब में अक्षय राठी ने भी रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया "आम हालात में ये ठीक रहता है मगर अभी हमें ज्यादा से ज्यादा काम पैदा करने की ज़रुरत है और सिर्फ तभी हो सकता है अगर हमारे सभी टॉप एक्टर्स रफ्तार बढाएं| कुछ और नहीं तो इससे लोगों को उम्मीद ज़रूर मिलेगी|"

ये बात यहीं नहीं थमी इस पर भी अभिषेक ने रिप्लाई किया और लिखा "अच्छे काम करने से ही अच्छा काम करने का मौका मिलता है| सिर्फ फिल्म बनाने मात्र के लिए ही फिल्म करना ठीक नहीं है, लम्बी पारी में इससे इंडस्ट्री को फायदे से ज्यादा नुक्सान होगा"| देखिए सभी ट्वीट-





फ़िल्मी परदे की बात करे तो अभिषेक हमें जल्द दिया अन्नपूर्ण घोष की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म "बॉब बिस्वास" में नज़र आएँगे| फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में और साथ ही अमर उपाध्याय, पूरब कोहली, दीपराज राणा, टीना देसाई, पूरब कोहली, देव गिल, दितिप्रिया रॉय, गोपाल सिंह और केमियो रोल में विद्या बालन भी नज़र आएंगी| ये फिल्म अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है|

End of content

No more pages to load