दरअसल अक्षय राठी ने अक्षय के लगातार कम समय में फिल्मों के शूट निपटाने को लेकर एक ट्वीट में उनकी तारीफ की और लिखा "ये काबिल'ए'तारीफ है की जितने समय में कोई कलाकार किसी फिल्म के लिए कोई स्किल सीखने में लगाते हैं उतने में अक्षय कुमार एक फिल्म का शूट ख़त्म कर देते हैं, और अक्षय की फ़िल्में भी ज्यादा बड़ी हिट साबित होती हैं| दुसरे स्टार्स को भी बेहतर प्लानिंग की ज़रुरत है"|
अक्षय राठी का ट्वीट अभिषेक बच्चन को नागवार गुजरा और उन्होंने इसके जवाब में ट्वीट कर लिखा "ये सही नहीं है, हर एक का अपना तरीका है| अलग-अलग लोग अलग-अलग कारणों से प्रेरित होते हैं और सबकी काम करने की अपनी रफ़्तार होती है|"
इसके जवाब में अक्षय राठी ने भी रिप्लाई करते हुए ट्वीट किया "आम हालात में ये ठीक रहता है मगर अभी हमें ज्यादा से ज्यादा काम पैदा करने की ज़रुरत है और सिर्फ तभी हो सकता है अगर हमारे सभी टॉप एक्टर्स रफ्तार बढाएं| कुछ और नहीं तो इससे लोगों को उम्मीद ज़रूर मिलेगी|"
ये बात यहीं नहीं थमी इस पर भी अभिषेक ने रिप्लाई किया और लिखा "अच्छे काम करने से ही अच्छा काम करने का मौका मिलता है| सिर्फ फिल्म बनाने मात्र के लिए ही फिल्म करना ठीक नहीं है, लम्बी पारी में इससे इंडस्ट्री को फायदे से ज्यादा नुक्सान होगा"| देखिए सभी ट्वीट-
Not fair! Each to their own. Different people are motivated by different things. And have a different pace at doing things.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 16, 2020
Good work begets more work! Cannot be making films form just the sake of making films. In the long run you will end up doing more damage to the industry. It's a bit of a catch 22.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) December 16, 2020
फ़िल्मी परदे की बात करे तो अभिषेक हमें जल्द दिया अन्नपूर्ण घोष की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म "बॉब बिस्वास" में नज़र आएँगे| फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा सिंह मुख्य भूमिका में और साथ ही अमर उपाध्याय, पूरब कोहली, दीपराज राणा, टीना देसाई, पूरब कोहली, देव गिल, दितिप्रिया रॉय, गोपाल सिंह और केमियो रोल में विद्या बालन भी नज़र आएंगी| ये फिल्म अगले साल की पहली तिमाही में रिलीज़ हो सकती है|