Bollywood News


विक्रम-वेधा के हिंदी रीमेक से आमिर खान ने खींचे हाथ?

विक्रम-वेधा के हिंदी रीमेक से आमिर खान ने खींचे हाथ?
आमिर खान फिलहाल लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग में बिजी हैं जिसका उनके फैन्स बड़ी उत्सुकता से इंतज़ार कर रहे हैं| अगले साल फिल्म की शूटिंग ख़त्म होगी और क्रिसमस 2021 पर हमें सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है| खबर थी की लाल सिंह चड्ढा के बाद आमिर खान तमिल हित विक्रम वेधा के हिंदी रीमेक की शूटिंग शुरू करेंगे जिसमें वे सैफ अली खान के साथ नज़र आएँगे, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं होगा|

जी, बॉलीवुड के गलियारों से हाल में सामने आई ख़बरों की मानें तो आमिर खान की अब "विक्रम-वेधा" के हिंदी रीमेक के साथ हाथ वापस खींच लिए हैं| इसका कारण माना जा रहा है हिंदी रीमेक की फाइनल स्क्रिप्ट को जो की आमिर खान को पसंद नहीं आई| सुनने में आया है आमिर चाहते थे की फिल्म की फाइनल स्क्रिप्ट बहुत ही मज़बूत हो मगर वे स्क्रिप्ट के फाइनल ड्राफ्ट से खुश नहीं थे इसलिए उन्होंने अब फिल्म से अपने हाथ खींच लिए हैं| इसकी जगह आमिर लाल सिंह चड्ढा के बाद टी-सीरीज़ के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक की शूटिंग शुरू करेंगे|

बता दें की पहले विक्रम-वेधा के हिंदी रीमेक में शाहरुख़ खान के काम करने की खबर थी लेकिन शाहरुख़ चाहते थे की फिल्म के निर्देशकों पुष्कर-गायत्री की जगह नए निर्देशकों को लाया जाए| बात नहीं बनी और इसके बाद फिल्म में आमिर खान की एंट्री हुई थी जो सैफ अली खान के साथ फिल्म में 20 साल बाद स्क्रीन शेयर करने वाले थे मगर किस्मत को शायद ये भी मंज़ूर नहीं था| विक्रम - वेधा एक तमिल थ्रिलर-ड्रामा फिल्म है जो 2017 में रिलीज़ हुई थी और सुपरहिट रही थी|

End of content

No more pages to load