Bollywood News


'राम प्रसाद की तेहरवीं' का रोचक ट्रेलर जारी! मिली नयी रिलीज़ डेट

इस साल की शुरुआत में अभिनेत्री सीमा पाहवा द्वारा निर्देशित फिल्म "राम प्रसाद की तेहरवीं" का ऐलान हुआ था| कोरोना महामारी के कारण फिल्म सिनेमाघरों में तब रिलीज़ नहीं हो पाई लेकिन अब ये बड़े परदे पर दस्तक देने के लिए तैयार है| थोड़ी देर पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है और जैसा की टाइटल से पता चलता है इसकी कहानी एक शख्स राम प्रसाद की तेहरवीं के इर्द-गिर्द घूमती है|

राम प्रसाद (नसीरुद्दीन शाह) की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है जिसके बाद उनके घर पर धीरे-धीरे क्रियाकर्म और तेहरवीं करने के लिए रिश्तेदारों का जमावड़ा लगने लगता है| लेकिन इस मौके पर लोग दुखी होने के बजाये हंसी मज़ाक में, अपने नंबर बनाने में और आपसी मतभेदों में उलझ कर रह जाते हैं| इन सब के बीच राम प्रसाद की पत्नी (सुप्रिया पाठक) उनके आस-पास हो रही घटनाओं से निराश नज़र आती हैं| ट्रेलर से फिल्म ड्रामा और कॉमेडी का हल्का फुल्का मिश्रण लगती है जो की देखने में दिलचस्प है| देखिए ट्रेलर-



सीमा पाहवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह, विनय पाठक, विक्रांत मैसी, कोंकोना सेन शर्मा, विनीत कुमार, मनोज पाहवा, परम्ब्रत चट्टोपाध्याय, सुप्रिया पाठक, दीपिका अमीन, निनाद कामत, और मास्टर कबीर मिश्रा नज़र आएँगे| राम प्रसाद की तेहरवीं के निर्माता हैं जिओ स्टूडियोज़ व दृश्यम फिल्म्स और 1 जनवरी 2021 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी|

End of content

No more pages to load