Bollywood News


कुली नंबर 1 से जुड़ी ये ताज़ा जानकारी आई सामने, लगी अफवाहों पर लगाम

कुली नंबर 1 से जुड़ी ये ताज़ा जानकारी आई सामने, लगी अफवाहों पर लगाम
वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी को कूली नंबर 1 में मस्ती और धमाल करते हुए देखने के लिए दोनों के चाहनेवाले इंतज़ार कर रहे हैं| फिल्म क्रिसमस पे अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है लेकिन इसी के साथ ये अफवाह भी उड़ रही थी की ये फिल्म सिनेमाघरों में भी रिलीज़ की जाएगी| लेकिन अब इस अफवाह पर फिल्म के निर्माताओं ने आखिर लगाम लगा दी है|

दरअसल बीते कई दिनों से ये सुनने में आ रहा था की कूली नंबर 1 को ओ टीटी के साथ निर्माता भारत में सिंगल स्क्रीन्स पर और विदेशों में थिएटर्स में रिलीज़ करने पर विचार कर रहे हैं| लेकिन अब साफ़ हो गया है की ऐसा कुछ नहीं होगा| फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर बताया की कूली नंबर 1 भारत या विदेशों में कहीं भी सिनेमाघरों में रिलीज़ नहीं होगी| देखिए ट्वीट-



बता दें की ये अफवाह अक्षय की लक्ष्मी बम के रिलीज़ होने के बाद से ही उड़ने लगी थी जिसे विदेशों में सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था| डेविड धवन के निर्देशन में बनी कूली नंबर 1 में वरुण धवन और सारा अली खान के साथ परेश रावल, जावेद जाफरी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर भी नज़र आएँगे| ये फिल्म 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम विडियो पर रिलीज़ की जाएगी|

End of content

No more pages to load