Bollywood News


कार्तिक आर्यन ने 'धमाका' से साझा किया अपने किरदार 'अर्जुन पाठक' का धांसू लुक

कार्तिक आर्यन पहली बार अपने कम्फर्ट ज़ोन रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों से निकल कर कुछ हटके करते हुए नज़र आने वाले हैं राम माधवानी की फिल्म "धमाका" में| फिल्म से कार्तिक का फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही सामने आ चूका था और अब शूटिंग शुरू होने के बाद कार्तिक ने अपने किरदार का नया पोस्टर फैन्स के साथ साझा किया है|

कार्तिक आर्यन ने थोड़ी देर पहले ही इन्स्टाग्राम पर अपने किरदार अर्जुन माथुर का नया लुक फैन्स के साथ शेयर किया जिसमें वे बेहद धांसू लग रहे हैं| पोस्टर में कार्तिक की आँखों में जूनून नज़र आ रहा है और साथ ही उनकी शर्ट पे खून के छीटे भी लगे हुए हैं जो की उनके लुक को और भी दमदार बना रहा है| कार्तिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा "मिलिए अर्जुन पाठक से", देखिए-



बता दें की कार्तिक आर्यन के निर्देशन में बन रही फिल्म "धमाका" एक थ्रिलर-ड्रामा है जिसमें कार्तिक के साथ मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी| ये फिल्म कोरियाई फिल्म "द टेरर लाइव" का हिंदी रीमेक है जिसकी शूटिंग पिछले हफ्ते शुरू हुई है| धामाका हमें अगले साल के मध्य तक सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है|

End of content

No more pages to load