Bollywood News


पठान के अंत से शुरू होगी सलमान की टाइगर 3 की कहानी?

पठान के अंत से शुरू होगी सलमान की टाइगर 3 की कहानी?
सलमान खान और शाहरुख़ खान वैसे तो बीते सालों में एक दुसरे की फिल्मों में केमियो करते हुए नज़र आ चुके हैं| लेकिन इन दोनों सुपर सितारों को एक साथ स्क्रीन पर एक्टिंग करते हुए या कहिये की साफ़ तौर पर स्क्रीन साझा किये देखे हुए हमें कई साल बीत गए हैं| सलमान - शाहरुख़ की जोड़ी आखिरी बार "हम तुमाहरे हैं सनम" में एक साथ दिखी थी उसके बाद से दोनों ने एक दुसरे के साथ कुछ सेकंड या मिनट का केमियो ही किया है|

हालांकि अब इंतज़ार ख़त्म होने वाला है दोनों की जोड़ी एक बार फिर एक साथ नज़र आएगी सिद्धार्थ आनंद की आगामी एक्शन फिल्म पठान में| इतना ही नहीं हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो "पठान" में सलमान सिर्फ केमियो करते हुए ही नहीं नज़र आएँगे बल्कि फैन्स के लिए एक सरप्राइज और है| खबर है की सलमान का केमियो फिल्म के क्लिमस में आएगा जो की काफी धमाकेदार होगा और साथ ही पठान की क्लाइमेक्स से ही टाइगर 3 की कहानी भी शुरू होगी|

जी हाँ! इन रिपोर्ट्स की मानें तो तो पठान, टाइगर 3 और वॉर 2 की टाइमलाइन एक ही होगी और तीनो फिल्मों की घटनाएं एक के बाद होती दिखेंगे जो की फैन्स की उत्सुक और बढ़ा रहा है| ऐसा अब तक हमें मार्वल की फिल्मों में देखा है| बता दें की पठान में शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी 6 साल बाद एक साथ काम कर रही है| फिल्म में पहली बार शाहरुख़ और जॉन भी स्क्रीन शेयर करेंगे| ये फिल्म दिवाली 2021 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है|

End of content

No more pages to load