Bollywood News


गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में शुरू, तस्वीरें वायरल

गौहर खान और जैद दरबार की शादी की रस्में शुरू, तस्वीरें वायरल
बता दें कि बिग बॉस 7 शो की विनर रहीं चुकी खुबसुरत अदाकारा और टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और मशहूर संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इनके निकाह से पहले चिक्सा की रस्म पूरी हुई और इसकी कुछ तस्वीरें अभिनेत्री ने अपने इन्स्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर की है, जिसको काफी पसंद किया जा रहा है, इन तस्वीरों में दोनों काफी खुश नज़र आ रहे हैं|

इस लव बर्ड ने अपनी वेडिंग को गाजा का नाम दिया है, गौहर ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "जब मेरा आधा हिस्सा तुम्हारे आधे हिस्से से मिला और एक हुआ तब बैटर हाफ बना, अलहमदुल्लिलाह, गाजा सेलिब्रेशन का पहला दिन, चिकसा|" इस तस्वीर में गौहर खान और जैद दरबार यलो कलर के आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रहे हैं| देखिए-





कुछ समय पहले गौहर खान का ब्राइडल लुक काफी वायरल हुआ था, इस दौरान फैंस उन्हें दुल्हन लुक में देखकर खुश नज़र आए थे| गौहर अपने पति जैद से 11 साल बड़ी हैं, अपने रिलेशनशिप की घोषणा करने के बाद दोनों कुछ दीनों पहले वेकेशन पर दुबई गए थे| हाल ही में गौहर खान ने कार्ड की फोटो भी शेयर की है, जिसमें आप देख सकते हैं कि वह 25 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं|

End of content

No more pages to load