हिंदी सिनेमा में अपने बेहतरीन डांस के लिए मशहूर गोविंदा ने कोरियोग्राफर 'गणेश आचार्य' के साथ 'हुस्न है सुहाना' और शक्ति कपूर के साथ 'मैं तो रश्ते से जा रहा था' जैसे अपने सुपरहिट गानों पर डांस किया। उनके डांस के ये वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं, एक वीडियो खुद गणेश आचार्य ने शेयर करते हुए लिखा कि, "जन्मदिन की शुभकामनाएं गोविंदा भैया। बीती रात आपके साथ होना खुशी की बात है।" देखिए-
गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था, शुरुवात में अंग्रेजी ना आने के कारण उन्हें होटल तक में नौकरी नही मिली थी, लेकिन समय ने ऐसी करवट बदली कि गोविंदा ने सालों तक सिनेमा पर राज किया। एक समय तो ऐसा रहा जब गोविंदा ने एक दिन में 3 से 4 फिल्मों की शूटिंग की थी, समय ना होने के कारण कई फिल्मों को छोड़ना पड़ा था। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है। जिनमें 'कुली नंबर 1', 'शोला और शबनम', 'दूल्हे राजा', 'राजा बाबू', 'छोटे मियां बड़े मियां', 'जोड़ी नंबर 1', 'पार्टनर', 'हीरो नंबर 1', 'स्वर्ग', 'नसीब' जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं|