Bollywood News


शकीला का नया गाना 'ताज़ा' रिलीज़: ऋचा चड्ढा ने बिखेरा ग्लैमर का जादू

ऋचा चड्ढा जल्द ही विद्या बालन की राह पर चलते हुए साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री "शकीला" का किरदार निभाती हुई नज़र आने वाली हैं| फिल्म में पहली बार ऋचा एक बहुत ही ग्लैमरस अवतार में नज़र आने वाली हैं जिसकी झलक हमें बीते दिनों रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर में दिखी थी| अब फिल्म का पहला "ताज़ा" रिलीज़ कर दिया गया है जिसमें ऋचा 'शकीला ' के रूप में लोगों को दीवाना बनाती दिख रही हैं|

ताज़ा के विडियो में ये दिखाया गया है की कैसे साउथ की सुपरस्टार अभिनेत्री शकीला ने लगातार 100 से 150 बॉक्स ऑफिस हिट्स दी थी| शकीला के लिए फैन्स में दीवानगी इतनी ज्यादा थी की उनकी फिल्म अगर सिनेमाघरों में चल रही हो तो कोई सुर सितारा अपनी फिल्म रिलीज़ करने से कतराता था| गाने के विडियो में ऋचा काफी ग्लैमरस लग रही हैं जो की उनके फैन्स के लिए बेशक नया है| देखिए ट्रैक का विडियो-



ताज़ा को गाया है प्रकृति कक्कड़, वीर समर्थ व साहेब खान ने, लिखा है कुमार ने, और संगीत दिया है वीर समर्थ ने| इन्द्रजीत लंकेश के निर्देशन में बनी फिल्म "शकीला" में ऋचा चड्ढा के साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार में दिखेंगे साथ ही एस्टर नोरोना, राजीव पिल्लई और शीवा राणा भी अहम् किरदारों में दिखेंगे| ये फिल्म इस साल क्रिसमस पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है|

End of content

No more pages to load