कागज़ की कहानी भरत लाल (पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द घूमती है जिसे सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है और वह खुद को जिंदा साबित करने के लिए संघर्ष करता है| पोस्टर में पंकज त्रिपाठी भारत बैंडवाले के रूप में काफी अच्छे लग रहे हैं और उनकी मुस्कान ये बता रही हिया की फिल्म कॉमेडी-ड्रामें से भरपूर होने वाली है| देखिए फिल्म का पोस्टर-
बता दें की "कागज़" को लिखा और निर्देशित किया है सतीश कौशिक ने और फिल्म के निर्माता हैं सलमान खान, निशांत कौशिक और विकास मलू| ये फिल्म हमें ज़ी5 पर अगले साल 7 जनवरी को देखने को मिलेगी| इसके अलावा पंकज त्रिपाठी फिल्म "शकीला" में ऋचा चड्ढा के साथ नज़र आएँगे जो की 25 दिसम्बर को क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है|