Bollywood News


कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन पर फिल्म बनाएंगे मधुर भंडारकार, जानिए टाइटल

कोविड-19 महामारी और लॉकडाउन पर फिल्म बनाएंगे मधुर भंडारकार, जानिए टाइटल
बॉलीवुड में ऐसे कम ही निर्देशक हैं जो की सत्य घटनाओं पर फ़िल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं| इन्ही में से हैं मधुर भंडारकार जिन्हें अक्सर असलियत से प्रेरित और विवादों से घिरी फ़िल्में बनाने के लिए भी जाना जाता है| "चांदनी बार", "पेज 3", और "फैशन", जैसी कामयाब और क्लासिक फिल्मों के लिए मशहूर ये निर्देशक अब कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर भी फिल्म बनाने वाला है|

मधुर भंडारकर ने अपने अगले प्रोजेक्ट का ऐलान हाल ही में किया है जो की भारत में कोरोना वायरस महामारी इससे पैदा हुए हालात को वे सिल्वर स्क्रीन पर दिखाएंगे| फिल्म का टाइटल है "इंडिया लॉकडाउन" और फिलहाल इसकी कास्ट को लेकर तलाश जारी है| इंडिया लॉकडाउन के निर्माता होंगे भंडारकर एंटरटेनमेंट व पी जे (PJ) मोशन पिक्चर्स और इसकी शूटिंग अगले साल जनवरी से शुरू होगी|

मधुर भंडारकर की पिछली कुछ फिल्मों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है ऐसे में उन्हें एक हिट की बहुत ज़रुरत है जो की इस फिल्म से पूरी हो सकती है| उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म थी इंदु सरकार जो 1975-1977 के बीच भारत में लगाई गयी इमरजेंसी के समय पर आधारित थी| फिल्म में कीर्ति कुल्हारी, तोता रॉय चौधरी, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, रश्मि झा, मानव विज, शीबा चड्ढा और सुप्रिया विनोद नज़र आए थे|

End of content

No more pages to load