Bollywood News


मनोज वाजपेयी ने शुरू की ज़ी 5 (ZEE5) की फिल्म 'साइलेंस' के लिए तैयारियां

मनोज वाजपेयी ने शुरू की ज़ी 5 (ZEE5) की फिल्म 'साइलेंस' के लिए तैयारियां
हाल ही में अभिषेक शर्मा निर्देशित 'सूरज पे मंगल भारी' रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में मनोज बाजपेयी एक वेडिंग डिटेक्टिव के किरादर में नज़र आए थे। इसमें दिलजीत दोसांझ और फ़ातिमा सना शेख़ भी मुख्य स्टार कास्ट में शामिल थे| हाल ही में मनोज ने अपने इन्स्टाग्राम पर फिल्म के कुछ सीन साझा किए हैं जिसके द्वारा उन्होंने अपने फैन्स को जानकारी दी है कि वह अपने आगामी ZEE5 प्रोजेक्ट 'साइलेंस' के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित हैं|

'साइलेंस' में अभिनेता मनोज वाजपेयी के साथ प्राची देसाई और अर्जुन माथुर भी मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं, इसका लेखन और निर्देशन कार्य अबन भारुचा देहांस द्वारा किया गया है| इसके शूट की कुछ तस्वीरें मनोज ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "मेरे नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए उत्साहित #Silence ... क्या आप इसे सुन सकते हैं? यह नया है, और अंत तक सस्पेंस बनाए रखता है। आप इसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर पाएँगे|" इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स फिल्म के प्रति काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं| देखिए-



मनोज वाजपेयी अभिनीत फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' कोरोना महामारी में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली फिल्म है, फिल्म में अभिनेता के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आमिर ख़ान भी अपनी बेटी इरा ख़ान के साथ यह फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे थे, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों के साथ साझा की थी|

End of content

No more pages to load