बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी स्टारर जजी5 की आगामी फिल्म "कागज़" का आज ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म हो या थिएटर, पंकज त्रिपाठी इस समय हर जगह अपनी बहतीं एक्टिंग का लोहा मनवा रहे हैं, अब इस ट्रेलर में उनके किरदार को देखकर तो लोगों की फिल्म को देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गयी है|
सलमान खान द्वारा प्रोड्यूस की जा रहीं इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में हैं| ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि पंकज आजमगढ के एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो ख़ुद को ज़िंदा साबित करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहा है और लोग उनको जिंदा मानने के लिए तैयार ही नही हैं| अंत में वह कोर्ट में जज के सामने कहते हैं कि वह मृतक हैं या जिंदा? अब ये कागज इसका फ़ैसला करेगा| यह देखने में काफी मज़ेदार लग रहा है, इस फिल्म का निर्देशन सतीश कौशिक ने किया है और इसे 7 जनवरी को जी5 पर रिलीज़ किया जाएगा| देखिये ट्रेलर-
ज़ी5 की फिल्म 'कागज़' का मज़ेदार ट्रेलर रिलीज़, छा गए पंकज त्रिपाठी
Thursday, December 24, 2020 17:59 IST

इसके अलावा पंकज आज डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज़ "क्रिमिनल जस्टिस- बिहाइंड क्लोज़्ड डोर्स" में नज़र आए हैं, इसमें उन्होंने लॉयर माधव मिश्रा का किरदार निभाया है। वहीं पंकज, रिचा चड्ढा के साथ फ़िल्म "शकीला" में भी दिखाई देगें, जो 25 दिसम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है, कुछ समय पहले खबर आई थी कि पंकज, अक्षय कुमार की फिल्म "बच्चन पांडे" की टीम में शामिल हो गएं है, जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं|