Coolie No. 1 Review: एंटरटेन्मेंट के मसाले से भरपूर है वरुण धवन-सारा अली खान की 'कुली नंबर 1'

Friday, December 25, 2020 17:44 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक: डेविड धवन

कलाकार: वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, शिखा तलसानिया, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, जावेद जाफ़री

प्लेटफॉर्म: अमेज़ॅन प्राइम वीडियो

रेटिंग: ***

हाल ही में बॉलीवुड के प्रतिभावान अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कुली नंबर 1' को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया है| डेविड धवन निर्देशित इस फिल्म का हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे, यह 90 के दशक की गोविंदा स्टारर फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है जो उस जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी| इस बार फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक सब कुछ वही है, बस फिल्म को नया रूप दे दिया गया है|

इस फिल्म की कहानी गोवा के अमीर बिजनेसमैन रोज़ारियो (परेश रावल) से शुरू होती है जिसका सपना है कि उसकी दोनों बेटियों की शादी करोड़पति लड़कों से हो जाए। वहीं दूसरी और पंडित जय किशन (जावेद जाफ़री) रोज़ारियो की बेटी सारा (सारा अली खान) के लिए एक रिश्ता लेकर आते हैं, लेकिन रोज़ारियो उन्हें अपमानित करके वापिस भेज देते हैं। रोज़ारियो के हाथों हुए अपमान का बदला लेने के लिए पंडित जय किशन धोखे से रोज़ारियो की बेटी सारा की शादी राजू (वरुण धवन) नामक कुली से करा देता है।

शादी करने के लिए राजू को नाम बदलकर करोड़पति कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह बनने का नाटक करना पड़ता है। परन्तु धीरे-धीरे उसकी असलियत सबके सामने आने लग जाती है, इसके बाद वह एक जुड़वा भाई की कहानी बनाता है। सारा से शादी बचाए रखने के लिए राजू को एक झूठ के बाद कई झूठ बोलने पड़ते हैं लेकिन धीरे धीरे मामला उसके हाथों से निकल जाता है और वो एक बड़ी मुसीबत में फंस जाता है। क्या राजू और सारा अपने सामने आई मुसीबत से निकल पाएँगे, इस बात को जानने के लिए आपको यह फिल्म देखनी होगी|

अगर कोई दूसरा आपकी फिल्म का रिमेक बनाए और उसको खराब कर दे इससे अच्छा आप खुद ही इसकी कहानी तैयार करके लोगों के सामने पेश कर सकते हैं, ऐसा ही कुछ निर्देशक डेविड धवन ने भी किया हैं। इससे पहले वह जुड़वा का रिमेक बना चुके हैं और अब कुली नंबर वन के द्वारा लोगों का मनोरंजन करते नज़र आए हैं| साल 1995 में डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'कुली नंबर वन' उस जमाने की हिट फिल्मों में शामिल रही थी। इसमें गोविंदा से लेकर करिश्मा कपूर, कादर खान, शक्ति कपूर तक सभी ने अपने अभिनय के द्वारा दर्शकों से खूब वाहा-वाही प्राप्त की थी| 1995 की कहानी को कैसे 2020 के रूप में ढाल कर उन्होंने इसका प्रदर्शन किया है यह वाकई में सराहनीय है|

अभिनय की बात करें तो राजू/ कुंवर महेन्द्र प्रताप सिंह के किरदार में वरुण धवन आपको काफी इंटरटेन करेगें, फिल्म के कुछ सीन को छोड़ दिया जाए तो वह अपने किरदार में एकदम घुसे नज़र आए हैं| अगर परेश रावल की बात करें तो उनकी डायलॉग्स डिलवरी एकदम परफेक्ट नज़र आई है| वहीं दूसरी और सारा अली खान भी अपने आकर्षक और मजेदार किरदार में आपका खूब मनोरंजन करेगी| इनके अलावा फिल्म के छोटे किरदार राजपाल यादव, जावेद जाफ़री, साहिल वैद्य और शिखा तलसानिया भी अपने अभिनय के साथ न्याय करते दिखाई दिए हैं|

फिल्म का तकनीकी पक्ष अपने काम में औसत दिखाई दिया है, इसके कुछ सीन आपको बचकाने लग सकते हैं| रवि के चंद्रन की सिनेमेटोग्राफी ने कमाल का काम किया है जो काबिलेतारीफ हैं, फरहाद सामजी द्वारा लिखित फिल्म के डायलॉग्स आपको हमेशा याद रहेंगे, क्योंकि सब के सब पिछली फिल्म से उठा लिए गए हैं और उनको नया रूप दे दिया गया है|

तनिष्क बागची द्वारा कम्पोज़ इसके गानों की बात की जाए तो 1995 की 'कुली नंबर वन' के कुछ गानों को रिक्रिएट किया गया है और तीन न्यू गाने पेश किए गए हैं जो आपको काफी पसंद आएँगे|

यदि आपने 90 के दशक की गोविंदा स्टारर फिल्म 'कुली नंबर वन' देखी है तो क्या पता आपको 2020 की 'कुली नंबर 1' न पसंद आए, लेकिन अगर आप वरुण और सारा के फैन हैं और मसाला इंटरटेनमेंट के नाम पर एक चांस लेना चाहते हैं, तो इस फिल्म को जरुर देख सकते हैं, यह आपको निराश नही करेगी|
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT