Bollywood News


सोनू सूद की तारीफ करते हुए अमित साध ने कही इतनी बड़ी बात!

सोनू सूद की तारीफ करते हुए अमित साध ने कही इतनी बड़ी बात!
लॉकडाउन के दौरान पैदल पलायन कर रहे मजदूरों के लिए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद मसीहा बनकर सामने आए थे। वह खुद सड़क पर उतरे और गरीब जरूरतमंद मजदूरों का हाथ पकड़ा, आज लोग सोनू सूद को भगवान मानकर उनकी पूजा करते हैं। कुछ समय पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक दूर्गा पूजा पंडाल की थीम सोनू सूद पर रखी गई थी। हाल ही में अभिनेता ने कोवि़ड-19 महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो चुके लोगों के लिए एक पहल शुरू की थी, जिसके तहत उन्होंने लोगों को ई-रिक्शा गिफ्ट दी हैं| अब बॉलीवुड अभिनेता अमित साध ने सोनू की तारीफ में करते हुए ट्विटर पर पोस्ट शेयर की है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है|

अमित साध ने ट्विट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, 'ज्यादातर लोगों को पता नहीं है कि मुझे पहला ब्रेक सोनू भाई ने दिया था। केवल उन्हीं के कारण आज में यहां तक पहुंच सका हूँ। वह जो अच्छा काम कर रहे हैं लोग उसकी बात कर रहे हैं लेकिन यह सब अभी से शुरू नहीं हुआ है। मुझे लगता है कि सोनू ऐसा सालों साल से करते आ रहे हैं|" अमित साध के ट्वीट के जवाब में सोनू सूद ने लिखा, 'भाई तुम सफल होने के लिए ही पैदा हुए थे, तुमने खुद अपनी किस्मत लिखी है।" देखिये-





अमित साध को हाल में अपनी वेब सीरीज़ 'ब्रीद: इनटू द शैडो' के लिए बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड 2020 से सम्मानित किया गया है। फिल्मों प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आखिरी बार विद्या बालन स्टारर 'शकुंतला देवी' में सान्या मल्होत्रा के साथ नज़र आए थे, इसमें उनके अभिनय की लोगों ने काफी सराहना की थी|

End of content

No more pages to load