Bollywood News


सलमान खान के सॉलिड बाइसेप्स के फैन्स हुए दीवाने, देखिये तस्वीर!

सलमान खान के सॉलिड बाइसेप्स के फैन्स हुए दीवाने, देखिये तस्वीर!
हिंदी सिनेमा के सुल्तान सलमान खान सोशल मीडिया पर अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो साझा करके फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं| अभिनेता कभी जिम तो कभी अपने फार्महाउस की तस्वीरें साझा करते नज़र आते हैं| हाल ही में सलमान ने इन्स्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें उनके शानदार बाइसेप्स लोगों का खूब ध्यान आकर्षित कर रहे हैं| अभिनेता की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है|

इस तस्वीर में सलमान ग्रे स्लीवलेस टी-शर्ट और स्कल कैप पहने काफी आकर्षक नज़र आ रहे हैं, अभिनेता का यह कूल लुक लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है| इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "जस्ट बीइंग..|" हाल ही में सलमान खान ने अपना 55वां जन्मदिन पनवेल फार्महाउस में परिवार और कुछ दोस्तों के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था, जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी| देखिये-



सलमान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह प्रभु देवा निर्देशित फिल्म 'राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई' में दिशा पाटनी के साथ नज़र आने वाले हैं| सलमान के अलावा इसमें जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा भी नज़र आएंगे, यह तीसरा मौका होगा जब सलमान और रणदीप एक साथ काम करेगें, इससे पहले दोनों एक साथ किक और सुल्तान जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं|

इसके निर्देशक प्रभुदेवा इससे पहले सलमान के साथ वॉन्टेड और दबंग 3 जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं| यह फिल्म इसी साल ईद के मौके पर रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसकी रिलीज़ डेट को बढ़ा दिया गया था| सूत्रों की मानें तो अब इसको सलमान अगले साल ईद पर लोगों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं|

End of content

No more pages to load