बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में सलमान खान ने घर वालों की खूब क्लास लगाई| सलमान ने एक सवाल करते हुए अली से पूछा कि विकास गुप्ता के लिए उनकी सोच इतनी खराब क्यों है, इस चीज का कारण क्या है| इसके बाद अली ने कहा कि जब भी मैं विकास का चेहरा देखता हूँ तो मैं परेशान हो जाता हूँ, क्योंकि विकास ने उनके और जैस्मिन के बारे में बाहर काफी झूठी बातें बोली हैं।
आगे अली ने बात करते हुए कहा कि विकास उन्हें काम से निकलवा देने के लिए ब्लैकमेल भी करते थे। इसके बाद विकास ने कहा था कि यहां सबके सामने सच बताओ, क्योंकि मैं ये बातें सुनकर थक चुका हूं। आगे अली ने कहा, एक बार विकास ने उन्हें शो से निकलवा दिया था, इतने बड़े आरोप के बाद विकास ने रिएक्शन देते हुए कहा कि शो के प्रोड्यूसर ने उन्हें शो से बाहर निकलवाया था।
इसके बाद विकास गुप्ता ने सलमान के सामने शिल्पा शिंदे का नाम लेते हुए कुछ कहा था। अगर आपको पता हो बिग बॉस सीजन 11 में शिल्पा और विकास की खूब लड़ाई हुई थी, उस समय भी विकास पर शो से निकालने के आरोप लगे थे| बिग बॉस 14 का नया एपिसोड कौन से नए ड्रामे लेकर आता है ये देखना वाकई में मजेदार होने वाला है|
बिग बॉस 14: अली गोनी ने विकास गुप्ता पर लगाए ये गम्भीर आरोप!
Monday, January 04, 2021 12:33 IST


