Bollywood News


ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज़!

ऋचा चड्ढा की फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' का फर्स्ट लुक जारी, इस दिन होगी रिलीज़!
हिंदी सिनेमा की प्रतिभावान अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के साल 2021 की शुरूआत काफी मजेदार हुई है। 2020 के अंत में उनकी फिल्म 'शकीला' रिलीज़ हुई थी, जिसमें उनके साथ पंकज त्रिपाठी मुख्य भूमिका में नज़र आए थे| 2021 की शुरूआत में ही वह अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे 3' की तैयारियों में लग गई हैं। हाल ही में खबर आ रही कि 'फुकरे 3' से पहले वह दर्शकों को 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में अपने अभिनय से दीवाना बनाती नज़र आने वाली हैं| जिसका फर्स्ट लुक कुछ देर पहले ही अभिनेत्री ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है|

फिल्म 'मैडम चीफ मिनिस्टर' 22 जनवरी 2021 के दिन बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने वाली हैं| पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, "मुझे गर्व है कि मैं यह फिल्म आपके सामने पेश करने जा रही हूं। मेरी नई फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर, यह एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसमें हमने छुआछूत के मुद्दे को उठाया है। यह फिल्म 22 जनवरी को रिलीज़ होगी|" देखिये-



इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि भारतीय समाज में एक खास जाति के लोगों के साथ सिर्फ उनके काम के आधार पर भेदभाव किया जाता है। ऋचा चड्ढा स्टारर 'मैडम चीफ मिनिस्टर' इसी मुद्दे को दर्शकों के सामने पेश करेगी। फिल्म के पोस्टर पर ऋचा चड्ढा के साथ मानव कौल और सौरभ शुक्ला भी नज़र आ रहे हैं, जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load