Bollywood News


केजीएफ चैप्टर 2: यश के इस धमाकेदार लुक के फैन्स हुए दीवाने!

केजीएफ चैप्टर 2: यश के इस धमाकेदार लुक के फैन्स हुए दीवाने!
साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक 'केजीएफ चैप्टर: 2' के रिलीज़ होने का इंतजार फैन्स काफी समय से कर रहे हैं। इसी बेताबी को और बढ़ाते हुए इसके निर्देशक प्रशांत नील ने फिल्म से यश का एक शानदार लुक ट्विटर पर फैन्स के साथ साझा किया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है| कुछ समय पहले ही इसके टीज़र को रिलीज़ करने की घोषणा की गई थी जिसको सुनकर फैन्स काफी उत्सुक नज़र आए थे|

फिल्म 'केजीएफ चैप्टर: 2' के निर्देशक प्रशांत नील ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "एम्पायर डोर की शुरुआत का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।' यश के जन्मदिन 8 जनवरी को इस फिल्म का पहला टीज़र रिलीज किया जाएगा। हाल ही में यश के धमाकेदार लुक को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-


'केजीएफ 2' में आप अधीरा(संजय दत्त) और रॉकी(यश) को सोने की खानों पर एक शक्ति संघर्ष में उलझाते हुए देखेंगे| इसका लेखन और निर्देशन कार्य प्रशांत नील ने सम्भाला है, इसमें संजय दत्त के अलावा, यश, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग और रवीना टंडन जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं| लोगों में इस फिल्म को देखने की जिज्ञासा पहले पार्ट को देखने के बाद ही बढ़ गई थी, और वह उसी समय से दूसरे पार्ट के आने का इंतज़ार करने लगे थे|

End of content

No more pages to load