प्रोमो में आप देख सकते हैं कि रश्मि देसाई और विकास गुप्ता को आपस में बात करने के लिए 5 मिनट मिलते हैं| रश्मि ने ने इसके बाद जाते हुए घर वालों को कहा कि लोगों को अपनी व्यक्तिगत समस्या इस शो पर नही करनी चाहिए| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ दिन पहले अली गोनी ने कहा था, विकास गुप्ता ने उनको एक शो से निकलवाने की धमकी दी थी| देखिये प्रोमो-
अंत में रश्मि देसाई की बातों पर जैस्मिन भसीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, "मुझे एक बात पर बहुत हंसी आई, इन्होने पर्सनल ग्रजेस की बात की, लेकिन इसने अपने पूरे सीज़न में सभी से पर्सनल ग्रजेस निकाली है| बिग बॉस 14 का आने वाला एपिसोड कौन से नए धमाके लेकर आता है ये देखना वाकई में मजेदार होने वाला है|