Bollywood News


शाहिद कपूर को दी पत्नी मीरा राजपूत ने ये धमकी, ऐसा था अभिनेता का रिएक्शन!

शाहिद कपूर को दी पत्नी मीरा राजपूत ने ये धमकी, ऐसा था अभिनेता का रिएक्शन!
बॉलीवुड के हैंडसम हंक अभिनेता शाहिद कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं| शाहिद की 2019 में रिलीज़ हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ने उस साल के कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग पूरी की है, जो इसी नाम की तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। हाल ही में अभिनेता ने अपनी इन्स्टाग्राम स्टोरी पर एक संदेश साझा किया है, इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी मीरा उनको किसी मजेदार फिल्म में देखना चाहती हैं|

शाहिद कपूर ने इन्स्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि, "उन्हें ऐसी फिल्म ऑफर की जाए जहां वह मजा और खुलकर डांस कर सकें। मीरा राजपूत उनसे इस बात पर काफी नाराज हैं कि वह ऐसी मनोरंजक फिल्में नहीं कर रहे हैं|" अभिनेता के इस संदेश पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे रहे हैं| देखिये-



फिल्म 'जर्सी' के बारे में बात करें तो यह एक स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें एक क्र‍िकेटर को खेल और अपनी निजी जिंदगी से लड़ते हुए दिखाया जाएगा। इस फिल्म में शाहिद उस क्र‍िकेटर की भूमिका निभाएगें, उनके अलावा इसमें मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका में नज़र आने वाली हैं| अभिनेता के फैन्स इसके रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load