हिंदी सिनेमा की खूबसूरत अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के घर सोमवार को यानि 11 जनवरी को एक लड़की ने जन्म लिया है। इस समय यह लव बर्ड लगातार अपनी बच्ची की प्राइवेसी पर जोर दे रहा है। विराट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए प्राइवेसी की गुजारिश की थी और अब दोनों ने एक बार फिर इसी को लेकर पैपराजी से प्रार्थना भी की है। विराट और अनुष्का ने मुंबई में पैपराजी को एक नोट लिखा है कि, "उनकी बेटी की कोई तस्वीर न क्लिक की जाए।"
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पैपराजी से प्रार्थना करते हुए लिखा, "आप सभी ने पिछले कई सालों में जितना प्यार दिया है, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हम इस खास दिन को आपके साथ एन्जॉय करके काफी खुश हैं| हमारी आप सभी लोगों के एक प्रार्थना है कि हम बेटी की प्राइवेसी को कुछ दिन के लिए प्रोटेक्ट करना चाहते हैं और इसके लिए हमे आपकी मदद की जरूरत है|"
कुछ समय पहले विराट ने भी ट्विटर पर फैन्स के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा था कि, "हम दोनों को यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज दोपहर (सोमवार) हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं। अनुष्का और हमारी बेटी दोनों बिलकुल ठीक हैं और हमारा यह सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह चैप्टर अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सब को थोड़ी प्राइवेसी चाहिए है|" इस अपील के बाद फैन्स ने भी अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी|

Thursday, January 14, 2021 15:00 IST