हिंदी सिनेमा के युवा हैंडसम हंक अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा आज 16 जनवरी को अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अभिनेता ने करण जौहर निर्देशित 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना फ़िल्मी सफर शुरू किया था| इसके बाद सिद्धार्थ ने मुड़कर नही देखा और वह 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार बार देखो', 'ए जेंटलमैन, इत्तेफाक', 'जबरिया जोड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करते दिखाई दिए थे| आज वह लोगों के दिलों में अपने शानदार अभिनय से एक अलग पहचान बना चुके हैं|
बता दें कि फिल्मों से पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मोडलिंग में अपना करियर शुरू किया था| अभिनेता का जन्म 16 जनवरी 1985 को दिल्ली में हुआ था और उनकी पढ़ाई राजधानी दिल्ली में हुई है| आज अभिनेता की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है, बॉलीवुड डेब्यू से पहले सिद्धार्थ 2010 में रिलीज़ हुई करण जौहर की फिल्म 'माई नेम इज खान' में बतौर सह निर्देशक काम कर चुके हैं|कुछ समय पहले एक इन्टरव्यू के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए सिद्धार्थ ने कहा था कि वह एक मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं।
इस कारण घर में पढ़ाई-लिखाई को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती थी। अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अजय देवगन और रकुलप्रीत सिंह के साथ मिलकर 'थैंक गॉड' के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ 'मिशन मजनू' और 'शेरशाह' जैसी फिल्मों में भी दिखाई देने वाले हैं| अभिनेता के फैन्स सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

Saturday, January 16, 2021 12:22 IST