थियेटर्स में इस दिन रिलीज़ होगी कंगना रनौत की 'धाकड़', देखिये नया पोस्टर!

Monday, January 18, 2021 16:39 IST
By Santa Banta News Network
कुछ समय पहले ही कंगना ने अपने नए प्रोजेक्ट 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' का ऐलान किया था, जिसके उपर बाद में चोरी करने का आरोप लगा था| हाल ही में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धाकड़' के रिलीज़ की घोषणा कर दी है| अभिनेत्री ने इन्स्टाग्राम पर इसका नया पोस्टर शेयर करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी है|

फिल्म के नए पोस्टर में कंगना काफी आकर्षक लग रही हैं, इसको शेयर करते अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि, "वह निडर और उग्र है! वह एजेंट अग्नि है। 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी भारत की पहली महिला एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़|" बॉलीवुड सूत्रों की मानें तो इसमें अभिनेत्री एक जासूस का किरदार निभाती दिखाई देने वाली हैं| कंगना की इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता फिल्म के प्रति और ज्यादा बढ़ गई है| देखिये-



रजनीश घई फिल्म 'धाकड़' का निर्देशन कार्य और सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट इसका प्रोड्क्शन कार्य सम्भाल रहे हैं| इसमें कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल व दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा वह 'तेजस' में नज़र आने वाली हैं, जिसका निर्माण सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं| इसको अप्रैल 2021 के अंत में रिलीज़ किया जा सकता है| अभिनेत्री के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ कर रहे हैं|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025