Bollywood News


थियेटर्स में इस दिन रिलीज़ होगी कंगना रनौत की 'धाकड़', देखिये नया पोस्टर!

थियेटर्स में इस दिन रिलीज़ होगी कंगना रनौत की 'धाकड़', देखिये नया पोस्टर!
कुछ समय पहले ही कंगना ने अपने नए प्रोजेक्ट 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लीजेंड ऑफ दिद्दा' का ऐलान किया था, जिसके उपर बाद में चोरी करने का आरोप लगा था| हाल ही में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'धाकड़' के रिलीज़ की घोषणा कर दी है| अभिनेत्री ने इन्स्टाग्राम पर इसका नया पोस्टर शेयर करते हुए लोगों को इस बात की जानकारी दी है|

फिल्म के नए पोस्टर में कंगना काफी आकर्षक लग रही हैं, इसको शेयर करते अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा कि, "वह निडर और उग्र है! वह एजेंट अग्नि है। 1 अक्टूबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी भारत की पहली महिला एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धाकड़|" बॉलीवुड सूत्रों की मानें तो इसमें अभिनेत्री एक जासूस का किरदार निभाती दिखाई देने वाली हैं| कंगना की इस पोस्ट को देखने के बाद फैन्स की उत्सुकता फिल्म के प्रति और ज्यादा बढ़ गई है| देखिये-



रजनीश घई फिल्म 'धाकड़' का निर्देशन कार्य और सोहेल मलकाई व दीपक मुकुट इसका प्रोड्क्शन कार्य सम्भाल रहे हैं| इसमें कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल व दिव्या दत्ता भी अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं। इस फिल्म के अलावा वह 'तेजस' में नज़र आने वाली हैं, जिसका निर्माण सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं| इसको अप्रैल 2021 के अंत में रिलीज़ किया जा सकता है| अभिनेत्री के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ कर रहे हैं|

End of content

No more pages to load