अमेज़न प्राइम वीडियो प्रस्तुत वेब सीरिज़ 'तांडव' के लिए निर्देशक ने इस तरह मांगी माफ़ी!

Tuesday, January 19, 2021 09:43 IST
By Santa Banta News Network
अमेज़न प्राइम वीडियो वेब सीरिज़ 'तांडव' जब से रिलीज़ हुई है तभी से विवादों में चल रही है। कुछ समय पहले ही सीरिज़ के निर्देशक, प्रोड्यूसर, राइटर के साथ-साथ अन्य कई लोगों के खिलाफ लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई थी। बता दें कि इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप लगा है, इस सीरिज़ के कुछ दृश्य और संवादों पर लोगों द्वारा आपत्ति जाहिर की गई थी| हाल ही में सीरिज़ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट ट्विटर पर शेयर करते हुए माफी मांगी है|

अगर आपको पता हो 'तांडव' सीरिज़ अपने कुछ सीन की वजह से सुर्ख़ियों में बनी हुई है| इसी बात को ध्यान में रखते हुए सैफ अली खान के घर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है, क्योंकि उनकी पत्नी करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस समय अमेज़न प्राइम वीडियो वेबसाइट का बॉयकॉट कर रहे हैं| निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने स्टेटमेंट में लिखा कि, "यह वेबसीरिज पूरी तरह से काल्पनिक है और यदि किसी घटना या शख्स से समानता है तो यह संयोग मात्र है। इसके कलाकार और क्रू मेंबर्स का किसी समुदाय, जाति, धर्म और धार्मिक आस्थाओं को चोट पहुंचाना नहीं था। न ही किसी संस्था, राजनैतिक पार्टी का अपमान करना था। लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखते हुए हम बिना किसी शर्त के माफी मांगते हैं।" उनकी इस प्रतिक्रिया के बाद लोगों ने और ज्यादा ट्रोल करना शुरू कर दिया है| देखिये-



इस राजनीतिक ड्रामा कहानी में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं| अब देखना ये होगा की 'तांडव' के उपर शुरू हुई ये क़ानूनी कारवाई कहाँ जाकर खत्म होती है|
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025