बिग बी ने साझा की अपने पहले गाने के रियर्सल की अनदेखी तस्वीर!

Tuesday, January 19, 2021 14:45 IST
By Santa Banta News Network
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट के द्वारा फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं| हाल ही में मनायक ने इन्स्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर लोगों के साथ साझा की है जिसमें वह अपना पहला गाना 'मेरे पास आओ' की रियर्सल करते नज़र आ रहे हैं| इस तसवीर में कुर्सी पर बैठा एक क्यूट सा बच्चा लोगों का काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है|

इस इन्स्टाग्राम तस्वीर में अमिताभ बच्चन म्यूजिक निर्देशक राजेश रोशन के सामने अपने गाने के रियर्सल करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें महानायक व्हाइट कलर की शर्ट और जींस पहले हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुर्सी पर छोटे से ऋतिक रोशन बैठे हुए हैं उन्होंने ब्लू डेनिम शर्ट पहना हुआ है। तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा कि, "मिस्टर नटवरलाल के लिए मैनें पहला गाना 'मेरे पास आओ ... गाया' ... संगीत निर्देशक राजेश रोशन के साथ संगीत की रिहर्सल, ...और ...यह सब एक तरफ पलथी मार के बैठा कोई देखरेख कर रहा है। वह निश्चित ही ऋतिर रोशन है|" अभिनेता की यह तस्वीर फैन्स को काफी पसंद आ रही है और वह कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-



बिग बी के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वह नागराज मंजुले निर्देशत 'झुंड' और रूमी जाफ़री निर्देशित 'चेहरे' में भी दिखाई देंगे।

वहीं हाल ही में ऋतिक ने अपने 47 वें बर्थडे के मौके पर फैंस को एक शानदार तौफा दिया था। अभिनेता ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैन्स काफी खुश और उत्साहित नज़र आए थे, इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद अपने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की थी|
पलक तिवारी स्टारर फिल्म 'रोमियो सीज़न3' का धांसू एक्शन से भरपूर ट्रेलर रिलीज़!

लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने फिल्म 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया

Monday, May 05, 2025
फिल्म 'द रॉयल्स' के सॉंग 'अदाएं तेरी' में ईशान खट्टर और नोरा फतेही के ऑन स्क्रीन ठुमके वायरल!

नेटफ्लिक्स की आने वाली रोमांटिक कॉमेडी द रॉयल्स ने हाल ही में अपना गाना अदाएं तेरी रिलीज़ किया है - और इसने सभी को

Saturday, May 03, 2025
रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर अपने दिल को छू लेने वाले 'सीक्रेट सेल्फी' कलेक्शन को साँझा किया!

लोकप्रिय भारतीय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने एक बार फिर इंस्टाग्राम पर "सीक्रेट सेल्फी" का एक अंतरंग और दिल को छू लेने

Saturday, May 03, 2025
एक बार फिर सावी बनकर लौटीं भाविका शर्मा, 'गुम है किसी के प्यार में' में फिर जीतेंगी दिल!

स्टार प्लस का फेवरेट शो गुम है किसी के प्यार में अपनी दमदार कहानी, इमोशनल मोमेंट्स और यादगार किरदारों की वजह से

Saturday, May 03, 2025
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध के बीच हनिया आमिर ने फर्जी बयान पर तोड़ी चुप्पी!

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं की बाढ़ आ गई है। इस डिजिटल तूफान की सबसे प्रमुख

Saturday, May 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT