Bollywood News


बिग बी ने साझा की अपने पहले गाने के रियर्सल की अनदेखी तस्वीर!

बिग बी ने साझा की अपने पहले गाने के रियर्सल की अनदेखी तस्वीर!
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी पोस्ट के द्वारा फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं| हाल ही में मनायक ने इन्स्टाग्राम पर एक थ्रोबैक तस्वीर लोगों के साथ साझा की है जिसमें वह अपना पहला गाना 'मेरे पास आओ' की रियर्सल करते नज़र आ रहे हैं| इस तसवीर में कुर्सी पर बैठा एक क्यूट सा बच्चा लोगों का काफी ध्यान आकर्षित कर रहा है|

इस इन्स्टाग्राम तस्वीर में अमिताभ बच्चन म्यूजिक निर्देशक राजेश रोशन के सामने अपने गाने के रियर्सल करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें महानायक व्हाइट कलर की शर्ट और जींस पहले हुए नजर आ रहे हैं, वहीं कुर्सी पर छोटे से ऋतिक रोशन बैठे हुए हैं उन्होंने ब्लू डेनिम शर्ट पहना हुआ है। तस्वीर को साझा करते हुए अमिताभ ने कैप्शन में लिखा कि, "मिस्टर नटवरलाल के लिए मैनें पहला गाना 'मेरे पास आओ ... गाया' ... संगीत निर्देशक राजेश रोशन के साथ संगीत की रिहर्सल, ...और ...यह सब एक तरफ पलथी मार के बैठा कोई देखरेख कर रहा है। वह निश्चित ही ऋतिर रोशन है|" अभिनेता की यह तस्वीर फैन्स को काफी पसंद आ रही है और वह कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-



बिग बी के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वह नागराज मंजुले निर्देशत 'झुंड' और रूमी जाफ़री निर्देशित 'चेहरे' में भी दिखाई देंगे।

वहीं हाल ही में ऋतिक ने अपने 47 वें बर्थडे के मौके पर फैंस को एक शानदार तौफा दिया था। अभिनेता ने दीपिका पादुकोण के साथ अपनी अगली फिल्म 'फाइटर' की आधिकारिक घोषणा कर दी थी। इस खबर के सामने आते ही दोनों के फैन्स काफी खुश और उत्साहित नज़र आए थे, इस बात की जानकारी अभिनेता ने खुद अपने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की थी|

End of content

No more pages to load