जब साल 2020 की शुरुआत हुई थी तो किसी ने नही सोचा था कि यह इतनी चुनौतियों से भरा होगा। अगर आपको पता हो मार्च महीने से भारत में कोरोना महामारी ने अपना कहर भरपाना शुरू कर दिया था| इस बीमारी के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन ने तो लोगों की हालत ही खराब कर दी थी| इसी भुलाए न जाने वाले समय को मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडाकर बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं और 'इंडिया लॉकडाउन' के नाम से आप सभी के लिए एक फिल्म लेकर आ रहे हैं| इस बात की जानकारी फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श ने अपने इन्स्टाग्राम पर लोगों के साथ साझा की है|
तरण आदर्श ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "मधुर भंडाकर ने फिल्म के लिए स्टार कास्ट फाइनल कर दी है और पहला पोस्टर भी जारी कर दिया गया है|" इस पोस्टर में आप देख सकतें हैं कि नो एंट्री का बोर्ड दिखाई दे रहा है। कोई शख्स अपने बच्चों को ठेले पर लेकर जा रहा है, कोई अपने डॉगी को घूमा रहा है| कुछ ऐसी ही परिस्थितियों को निर्माता पर्दे पर उतरने जा रहे हैं, इस खबर के सामने आते ही हिंदी सिनेमा प्रेमी काफी खुश नज़र आ रहे हैं| देखिये-
अगर आपको पता हो किसान कानूनों को लेकर पूरे देश में सरकार के खिलाफ किसानों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है| देश की कई मशहूर हस्तियां भी उनके विरोध में उनका समर्थन कर चुकी हैं, कई फिल्मी सितारे भी किसानों के विरोध का समर्थन कर रहे हैं, अभिनेता सोनू सूद ने भी किसान का समर्थन किया था| बता दें कि सोनू बहुत जल्द ई निवास और राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म 'किसान' में नज़र आने वाले हैं|
फिल्म 'इंडिया लॉकडाउन' में प्रतीक बब्बर, सई ताम्हणकर, श्वेता बसु प्रसाद, आहना कुमार, प्रकाश बेलावड़ी और ज़रीन शिहाब जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई देंगे। मधुर भंडारकर द्वारा निर्मित इस कहानी की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू कर दी जाएगी।