Bollywood News


अक्षय कुमार के इस खतरनाक लुक के साथ 'बच्चन पांडे' की रिलीज़ डेट हुई जारी!

अक्षय कुमार के इस खतरनाक लुक के साथ 'बच्चन पांडे' की रिलीज़ डेट हुई जारी!
अक्षय कुमार ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेल बॉटम' की शूटिंग खत्म कर दी है, यह दुनिया की पहली फिल्म थी जिसकी शूटिंग कोरोना महामारी में शुरू हुई और उसी में खत्म भी हुई हैं। कुछ समय पहले अभिनेता ने अपनी दूसरी फिल्म 'बच्चन पांडे' से एक तस्वीर इन्स्टाग्राम पर साझा की है जिसमें वह गैंगस्टर लुक में काफी आकर्षक नज़र आए थे| हाल ही में अक्षय कुमार ने इन्स्टाग्राम पर एक खतरनाक लुक शेयर करते हुए इसकी रिलीज़ डेट को लोगों के साथ साझा किया है| अभिनेता के इस डरावने लुक को देखने के बाद फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है|

अक्षय कुमार ने यह धमाकेदार लुक फैन्स के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "उनका एक लुक ही काफी है। बच्चन पांडे.. 26 जनवरी 2022 को रिलीज़ होगी।" साजिद नाडियाडवाला के साथ अक्षय की यह दसवीं फिल्म होगी, इसकी शूटिंग 6 जनवरी से जैसलमेर में शुरु हो गई थी, अगले 2 महीने तक इसका शूट चलने वाला है| अभिनेता की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिकिया दे रहे हैं| देखिये-



फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित 'बच्चन पांडे' में अक्षय एक गैंगस्टर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं, जो आने वाले समय में एक अभिनेता बनना चाहता है| वहीं कृति सेनन एक पत्रकार की भूमिका निभा रही हैं, जो आगे चलकर निर्देशक बनना चाहती है। इसमें अरशद वारसी, जैकलीन फर्नांडिज़ और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी अहम किरदारों में नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load