इसके बाद सीरिज़ के निर्देशक अली अब्बास ज़फर ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट ट्विटर पर शेयर करते हुए माफी भी मांगी थी| इसके बाद वेब सीरिज़ से दो किरदारों के बीच हुई विवादित बातचीत को फिलहाल हटा दिया गया था| अब खबर आ रही है कि अमेज़न प्राइम इंडिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित, निर्माता हिमांशु कृष्ण मेहरा, सीरीज़ के लेखकर गौरव सोलंकी और एक्टर जीशान अयूब ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और उन्होंने कोर्ट से एफआईआर को रद्द करने का आग्रह किया है, इसकी सुनवाई आज होने वाली है। इस खबर के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इसके मेकर्स और कलाकारों को ट्रोल कर रहे हैं|
इस सीरीज़ में हिंदू देवी-देवताओं का प्रदर्शन आपत्तिजनक किया गया है। एक दृश्य में भगवान शिव का किरदार निभा रहे जीशान आयुब और नारद मुनि के बीच एक संवाद को लेकर लोगों द्वारा आपत्ति जताई गई थी, जिसको अब सीरिज़ से हटा दिया गया है। इसके साथ-साथ सीरीज में प्रधानमंत्री देवकी नंदन सिंह के संवाद में दलित नेता कैलाश कुमार का अपमान करने वाले सीन को भी हटा दिया गया है, वर्तमान समय में भी 'तांडव' की मुश्किलें खत्म होने का नाम नही ले रही हैं|
इस सीरिज़ में सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डीनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, गौहर खान, अमायरा दस्तूर, मोहम्मद जीशान अयूब, कृतिका कामरा, सारा जेन डायस, संध्या मृदुल, अनूप सोनी, हितेन तेजवानी, परेश पाहुजा और शोनाली नागरानी जैसे कलाकार अहम भूमिका में दिखाई दिए हैं|