Bollywood News


'केजीएफ चैप्टर 2' के नए धमाकेदार पोस्टर के साथ हुआ इस बात का ख़ुलासा!

'केजीएफ चैप्टर 2' के नए धमाकेदार पोस्टर के साथ हुआ इस बात का ख़ुलासा!
बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त, रवीना टंडन स्टारर और साउथ के सुपरस्टार यश 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर लोगों की जिज्ञासा पहले से ज्यादा बढ़ती जा रही है| कुछ समय पहले इसका टीज़र अभिनेता यश के 35 वें जन्मदिन पर रात 12 बजे रिलीज़ कर दिया गया था| जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था, अब हाल ही में इसके निर्देशक प्रशांत नील ने अपने इन्स्टाग्राम पर नया ताबड़तोड़ पोस्टर फैन्स के साथ साझा किया है इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है|

इस समय हर कोई 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज़ डेट जानने के लिए बेताब है और इसी बेताबी को खत्म करते हुए प्रशांत नील ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज़ के बारे में फैन्स को बताया है| उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "आपसे वादा करते हैं, आज शाम को 6.32 मिनट पर केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज़ डेट का ऐलान किया जाएगा।" इस खबर के सामने आते ही फैन्स काफी खुश और उत्साहित दिखाई दे रहे हैं और वह कमेंट बॉक्स में अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं| देखिये-



फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' के टीज़र से पहले यश का धमाकेदार लुक भी शेयर किया गया था जिसको फैन्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी| इस फिल्म में आप अधीरा(संजय दत्त) और रॉकी(यश) को सोने की खानों के लिए लड़ते हुए देखेंगे| इसका लेखन और निर्देशन कार्य प्रशांत नील ने सम्भाला है, इसमें संजय दत्त के अलावा, यश, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग और रवीना टंडन जैसे कलाकार अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं|

End of content

No more pages to load