Bollywood News


तापसी पन्नू स्टारर 'लूप लपेटा' का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज़!

तापसी पन्नू स्टारर 'लूप लपेटा' का धमाकेदार फर्स्ट लुक रिलीज़!
बॉलीवुड की युवा अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी फिल्म 'रश्मी रॉकेट' की शूटिंग खत्म करके कुछ समय पहले 'लूप लपेटा' का आखिरी शूट शुरू कर दिया था| इसके साथ ही उन्होंने अपने बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट 'शाबाश मिट्ठू' के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी| अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री ने 'लूप लपेटा' की शूटिंग पूरी कर ली है और इसका एक धमाकेदार फर्स्ट लुक तापसी ने इन्स्टाग्राम पर फैन्स के साथ साझा किया है।

इस थ्रिलर ड्रामा फिल्म में तापसी पन्नू के साथ ताहिरा राज भसीन मुख्य भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। 'लूप लपेटा' 1998 की जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' की हिंदी रीमेक है। अभिनेत्री ने इसका फर्स्ट लुक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "लाइफ में कभी कभार ऐसा टाइम आता है जब हमें खुद से सवाल करना पड़ता है- 'मैं यहां ऐसे कैसे खत्म हुआ|" तापसी के लुक की बात करें तो वह ग्रीन कलर की टीशर्ट के साथ शॉर्ट्स पहने हुए दिखाई दे रही हैं। इस पोस्ट को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स की फिल्म के प्रति उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है| देखिये-



फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार बड़े पर्दे पर अनुभव सिन्हा निर्देशित फिल्म 'थप्पड़' में नज़र आई थी। आने वाले समय में वह 'रश्मि रॉकेट', 'शाबाश मिठू', 'हसीन दिलरुबा' और 'लूप लपेटा' जैसी फिल्मों में अपने अलग अलग किरदारों से लोगों का मनोरंजन करती नज़र आने वाली हैं।

End of content

No more pages to load