Bollywood News


बिग बॉस 10 के प्रतिभागी स्वामी ओम का 63 साल की उम्र में हुआ निधन!

बिग बॉस 10 के प्रतिभागी स्वामी ओम का 63 साल की उम्र में हुआ निधन!
अभी-अभी खबर मिली है कि अपने बयानों के लिए मशहूर एक्स बिग बॉस प्रतिभागी स्वामी ओम का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया है। बता दें कि वह बिग बॉस 10 सीज़न में हिस्सा ले चुके थे और वहां पर अपनी अजीबोगरीब हरकतों की वजह से सुर्ख़ियों में बने रहते थे। स्वामी ओम को पिछले साल कोरोना भी हो गया था और बाद में वह लकवा से ग्रसित हो गए थे|

स्वामी ओम 63 साल की उम्र में अपने चाहने वालों को हमेशा के लिए अलविदा कह-कर चले गए| खबरों के मुताबिक चलने-फिरने में भी असमर्थ हो चुके स्वामी का दिल्ली के निगम बोध शमशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया है।

मीडिया खरों की मानें तो स्वामी ओम तीन महीने पहले कोरोना वायरस से बीमार रहे, फिर उनको पैरालिसिस हुआ और हाल ही में दिल्ली में उन्होंने अंतिम सांस ली है। बिग बॉस में वह अपने खराब व्यवहार के कारण चर्चा में आए थे। इस शो के होस्ट सलमान खान को भी उन्होंने धमकी दे डाली थी।

End of content

No more pages to load