Bollywood News


बिग बॉस 14: राखी ने कहा अभिनव को ठरकी तो ऐसा था पत्नी रुबीना का रिएक्शन!

बिग बॉस 14: राखी ने कहा अभिनव को ठरकी तो ऐसा था पत्नी रुबीना का रिएक्शन!
बता दें कि बिग बॉस के पिछले एपिसोड में जहाँ राखी ने अपनी हरकतों की वजह से अभिनव शुक्ला से माफी मांगी ली और उसके तुरंत बाद सारा गेम बदल दिया| हाल ही में शो मेकर्स ने इसका नया प्रोमो इन्स्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें राखी एक बार फिर अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के साथ बदतमीजी करती दिखाई दे रही हैं|

प्रोमो में आप देख सकतें हैं कि राखी ने बात-बातों में अभिनव को ठरकी बोल दिया जिसके बाद उनका पारा हाई हो गया और उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ये आपकी गंदगी बाहर निकल रही है| इसके बाद रुबीना दिलैक ने राखी के उपर पानी फेंक कर मारा, इस प्रोमो को देखने के बाद दर्शकों की जिज्ञासा काफी ज्यादा बढ़ गई है| देखिये-



इस सारे झगड़े के बाद बिग बॉस ने रुबीना दिलैक को फिनाले तक नॉमिनेट कर दिया, इसका मतलब ये कि अब रुबीना किसी भी समय घर से बाहर हो सकती हैं| ये सब देखने के बाद अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आने वाला एपिसोड कितना मजेदार होने वाला है|

End of content

No more pages to load