प्रवीर रंजन ने लोगों को बताया है कि ग्रेटा थनबर्ग पर एफआईआर नहीं हुई है| इस समय दिल्ली में तीन जगहों पर किसान आंदोलन चल रहा है, दिल्ली पुलिस ने अभी तक 300 सोशल मीडिया हैंडल को नामांकित किया है जो घृणित और निंदनीय कंटेंट फैलाने का कम कर रहे हैं|
बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा था कि "भारत में नई दिल्ली के चारों ओर इंटरनेट काट दिया जाता है, क्योंकि आंदोलनकारी किसानों के साथ पुलिस की झड़प हो जाती है." इसके साथ उन्होंने भारत के खिलाफ कैंपेन का प्लान ट्विट किया था, जिसे बाद में डिलीट करना पड़ा था, इसके साथ उन्होंने टूलकिट शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसके साथ ही वह सुर्ख़ियों में आ गई थी| देखिये-
We stand in solidarity with the #FarmersProtest in India.
— Greta Thunberg (@GretaThunberg) February 2, 2021
https://t.co/tqvR0oHgo0
ग्रेटा थनबर्ग के आलावा अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी समेत कई हॉलीवुड स्टार्स ने केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन दिया था| पॉप स्टार रिहाना ने भी ट्विट करते हुए लिखा था कि, "हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?"| जिसको पूरी पंजाब इंडस्ट्री ने अपने सोशल मीडिया पर लोगों के साथ साझा किया था|