Bollywood News


अमिताभ बच्चन स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'झुंड' इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज़!

अमिताभ बच्चन स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'झुंड' इस दिन होगी सिनेमाघरों में रिलीज़!
बता दें कि, पिछले साल 15 अक्टूबर से देश के कई राज्यों में सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति मिली थी। जबकि महाराष्ट्र और राजस्थान जैसे राज्यों में सिनेमाघर बंद रहे थे, लेकिन कुछ समय पहले ही पूरे भारत के सिनेमाघरों को 100 क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है| कोरना महामारी के कारण बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों को ओटीटी पर ही रिलीज़ करना पड़ा था। अब सिनेमाघर खुल गए हैं तो आए दिन किसी न किसी बहुप्रतीक्षित फिल्म के रिलीज़ होने की घोषणा हो रही है| हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपनी फिल्म 'झुंड' की रिलीज डेट फैन्स के साथ इन्स्टाग्राम पर साझा की है|

अमिताभ बच्चन ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ''कोविड ने पीछे की ओर धकेल दिया, लेकिन अब वापसी का समय है। झुंड 18 जून, 2021 को थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है।" अगर आपको पता हो कुछ समय पहले ही इसका टीजर रिलीज़ किया गया रहा जिसको लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था| देखिये-



फिल्म 'झुंड' में अमिताभ बच्चन बिजय बरसे के रोल में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आने वाले हैं। इसके निर्माता इसे फरवरी, 2019 में रिलीज़ करने वाले थे परन्तु कुछ निजी कारणों की वजह से इसको पोस्टपोन कर दिया गया था| अब इसे 18 जून 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा| अभिनेता के फैन्स इसके रिलीज़ होने का काफी समय से इंतजार कर रहे थे|

End of content

No more pages to load